छत्तीसगढ़

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी नक्सलियों को किया गिरफ्तार, फायरिंग जैसी घटनाओं में थे शामिल

Naxalites were arrested: 
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली आए दिन कई वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। कभी किसी सड़क को काट देते हैं। कभी किसी निर्माण कार्य में लगे गाड़ियों को आग के हवाले कर देते हैं। अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहींभटबेड़ा के जंगलों से डीआरजी की टीम ने इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ये नक्सली पुलिस पर हमला और जवानों की हत्या करने वाले आरोपी हैं। छोटेडोंगर थाना पुलिस की कार्रवाई के दौरान इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। नक्सल ऑपरेशन के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी पुष्टि की है।
READ MORE: मातृत्व की पवित्रता पर कलयुगी बेटे ने लगाया दाग! नशे में धुत होकर सगी मां के साथ किया रेप, कोख में नौ महीने पालने की बात दिलाई याद, मगर…
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर के थाना छोटेडेंगर के कैंप कड़ेमेटा से डीआरजी पार्टी आसपास के एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी। सर्चिंग के दौरान ग्राम भटबेड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में 2 संदिग्ध लोग पुलिसकर्मी को देखते ही जंगल और पहाड़ के पीछे छुपते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने इन दोनों संदिग्‍ध व्‍यक्तियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। आखिर में टीम ने उन्हें दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से एक व्यक्ति ने अपना नाम आशीराम पुत्र पण्डरू निवासी भटबेड़ा थाना मालेवाही जिला दंतेवाड़ा बताया। वहीं, दूसरे ने जिलू माड़वी पुत्र स्व. सन्नू माड़वी निवासी भटबेड़ा सालेपाल पारा थाना मालेवाही जिला दंतेवाड़ा का रहने वाला बताया।
पुलिस की टीम ने दोनों को थाना छोटेडोंगर लाया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे बारसूर पल्ली रोड निर्माण में लगे सुरक्षा पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग की घटना में शामिल थे।

Related Articles

Back to top button