सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर जिले में माओवादियों द्वारा एक सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि सहायक आरक्षक सुकमा पुलिस लाइन में पदस्थ था। पुलिस जवान को नक्सलियों ने उसी के गांव में मौत के घाट उतार दिया। यह घटना शनिवार देर रात की है। रविवार सुबह जैसे ही हत्या की जानकारी थाने के जवानों को मिली वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मामला कुकानर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, लखेश्वर नाग नाम का एक सहायक आरक्षक अपने गांव बोदारास गया था। माओवादियों को लखेश्वर के गांव आने की खबर पहले ही पता चल गई थी। इसलिए उन्होंने पहले ही प्लान बना लिया था। लगभग 5 से 7 की संख्या में नक्सली गांव के ही आस-पास रेकी करते थे।
जैसे ही सहायक आरक्षक गांव पहुंचा, नक्सलियों ने मौका देखते ही उसे पकड़ कर धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। माओवादियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सहायक आरक्षक के शव को गांव में ही फेंक दिया था।
Back to top button