Naxali Encounter:
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की बॉर्डर पर मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने घटनास्थल से दोनों महिला माओवादियों के शव सहित हथियार भी बरामद किए हैं। मामला जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से यह खबर लगी थी कि जियाकोडता और गोरली-मुथेली के जंगल में बहुत से माओवादी मौजूद हैं। यह सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा और सुकमा जिले से CRPF और जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया। लेकिन यहां तो नक्सली पहले से ही नक्सली घात लगाकर बैठे हुए थे। फोर्स के जंगल में पहुंचते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायर खोल दिया। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों के जवाब में कार्रवाई की।
दो इनामी महिला नक्सलियों को किया ढेर
जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ करीब डेढ़ घंटे तक चली। जब इस मुठभेड़ में जवान भारी पड़ने लगे तो माओवादी जंगल की तरफ भाग खड़े हुए। फिर घटना स्थल की सर्चिंग की गई।
सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से 2 महिला माओवादियों के शव बरामद किए। इन नक्सलियों में से एक की पहचान 6 लाख रुपए की इनामी नक्सली मंजुला और दूसरे की 1 लाख रुपए की इनामी मुचाकी गंगी के रूप में हुई है।
सर्च ऑपरेशन जारी
इस संबंध में दंतेवाड़ा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि मुठभेड़ में मारी गई दोनों महिला माओवादी पिछले कई सालों से संगठन से जुड़कर काम कर रही थी। ये दोनों इलाके में सक्रिय होकर काफी उत्पात मचाया करती थी। अब चूंकि ये दोनों मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं इससे अब इलाके में थोड़ी शांति स्थापित होगी।
बताया जा रहा है कि अभी भी घटनास्थल की सर्चिंग जारी है। जवानों ने मौके से 3 भरमार, 2 टिफिन बम, नक्सल साहित्य सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद किया है।
Back to top button