छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: NCR&IC ने दिया था साइबर क्राइम से संबंधित साक्ष्य एकत्र करने टॉक्स, सब-इंस्पेक्टर मनोज नायक ने हासिल किया 7 वां स्थान

बिलासपुर। नेशनल साइबर रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर द्वारा आयोजित कैप्चर द एविडेंस कॉन्टेस्ट में बिलासपुर पुलिस के साइबर सेल में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनोज नायक ने 7 वां स्थान प्राप्त किया है। मनोज को गृह मंत्रालय भारत सरकार अवार्ड से सम्मानित करेंगी। मनोज को एवांड मिलने से बिलासपुर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों में हर्ष है।
READ MORE: CG Weather Update: मौसम विभाग का अनुमान, प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
भारत सरकार गृह मंत्रालय की नेशनल साइबर रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर ने हाल में 24 घंटे का एक टॉक्स देश भर में पदस्थ पुलिसकर्मियों को दिया था। टॉस्क में एक नामी कम्पनी की वेब साइड को हैकरों द्वारा हैक करने के बाद उसे डिटेक्ट करते हुए हैक करने का तरीका व किस तरह से उसे हैक किया किया। उससे जुड़े साक्ष्य को एकत्र करना ता। देश भर से पुलिस अधिकारियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
READ MORE: शिक्षक दिवस पर टीचर पर दर्ज हुई FIR, छात्राओं से कही बगैर कपड़ों के स्कूल आने की बात
बिलासपुर से मनोज नायक भी प्रतियोगिता में शामिल हुए। 24 घंटे के दिए गए टॉक्स में मनोज ने टॉक्स में साक्ष्य को एकत्र कर केस सुलझाने में काफी सफलता हासिल की। मनोज ने अपनी जांच में एनसीआरटी के दिए टॉक्ट को सुलझाते हुए टॉक्स भी कम्पलीट कर अंडर टेन में स्थान बनाया। एनसीआरटी की जारी लिस्ट में मनोज को 7वां रैंक प्राप्त हुआ है। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा मनोज नायक को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट से सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button