छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 10 फीट के गढ्ढे में गिरा 9 साल का मासूम, हुई मौत, शहर में छाया मातम

9-year-old innocent fell in a 10-feet pit:
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 10 फीट के गढ्ढे में गिरने से (9 year-old innocent fell in a 10-feet pit) 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद शहर में मातम सा छा गया है।
जानकारी के अनुसार, जामुल थाना क्षेत्र के आम्रपाली अपार्टमेंट के पीछे गड्‌ढे में बारिश का पानी भर गया। इस 10 फीट के गढ्ढे में डूबने(9-year-old innocent fell in a 10-feet pit) से बच्चे की मौत हो गई। कुछ लोगों ने यहां जेसीबी से 10-12 फीट गहरा गड्ढा कर दिया था, जो कि पानी से भर गया था।
READ MORE: Azim Premji University: सामाजिक बदलाव की राह में ‘अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी’, जानिए कैसा होगा भोपाल में बनने वाला विश्वविद्यालय… 
बताया जा रहा है कि मासूम का नाम युवराज है, इस तरह से बच्चे के मौत होने से निगम प्रबंधन की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। इस मामले में शनिवार को लोग प्रदर्शन भी करेंगे।
दरअसल, पिता परशुराम दुर्गा विष्णु कैमिकल में काम करता है। उसके दो बेटे और दो बेटी हैं। युवराज उर्फ बूटी सबसे छोटा बेटा था। वह बिना किसी को कुछ बताए ही दोस्तों के साथ आम्रपाली अपार्टमेंट के पीछे बारिश के पानी में खेलने चला गया था। तभी शाम करीब 6 बजे मोहल्ले का एक लड़का आया और बोला अंकल बूटी पानी में डूब गया है।
घर के सभी लोग तत्काल वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि वहां खाली मैदान में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। वह लोग युवराज को खोजते हुए आगे बढ़े तो कुछ दूर आगे जाकर अचानक गहरा गड्ढा आ गया। जिसकी गहराई 10 फीट बताई जा रही है। मोहल्ले के लोगों ने युवराज को खोजा और बाहर निकाला। फिर उसे तुरंत बीएम शाह हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button