भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 9 दिन के भीतर चौथा हादसा हुआ है। हादसे में ठेका कर्मी की मौत हो गई है। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद श्रमिक नेता लामबंद हो गए हैं और मृतक के परिवार से मिले। फिलहाल बीएसपी प्रबंधन घटना के कारण की जांच में जुट गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसएमएस-2 के कन्वर्टर क्रमांक-01 में गुरुवार दोपहर 3 बजे लांस ड्राइव रिड्यूसर का चैन स्लिप होकर वहां कार्यरत एमजे इंटरप्राईजेस के ठेका श्रमिक, एसएसडब्ल्यू अर्जुन सिंह साहू (42) के सिर पर गिरा। जिसके कारण ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे तत्काल संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट में ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर ठेका कर्मी की मौत के बाद ठेका कर्मियों व श्रमिक नेताओं में भारी नाराजगी है। बजरंग चौक जोरातराई डुंडेरा निवासी अर्जुन साहू की पत्नी मीना साहू भी बीएसपी में ठेका कर्मी के रूप में काम करती है। घटना के बाद श्रमिक नेता मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया है और पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।
हाल ही में हो चुके हैं तीन हादसे
इससे पहले 1 जून को भिलाई स्टील प्लांट( BSP) के ब्लास्ट फर्नेस 7 में आग लगने से मरम्मत कर रहे दो ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे। इनमें से पुरैना निवासी राहुल उपाध्याय की मौत हो गई थी। इस हादसे में झुलसे दो लोगों का अभी इलाज चल ही रहा है।
इसी प्रकार 3 व 4 जून को भी लगातार दो हादसे हुए। 3 जून को SMS-2 के कनवर्टर 3 में ब्लास्ट के बाद हॉट मेटल के छींटों से तीन कर्मी झुलस गए। इसी प्रकार 4 जून को एसएमएस 2 में हॉट मेटल को ले जाते समय लेडल के गिरने से धमाका हुआ और चार कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए थे।
Back to top button