छत्तीसगढ़

जवानों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले 9 लोग हुए गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा… 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले यानी जगदलपुर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। यहां जिले में पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले 9 लोगों को विस्फोटक के साथ पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि ये सप्लायर नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने के फिराक में थे। मगर जवानों ने मौके पर पहुंचकर सभी को पकड़ लिया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में अब तक हुई 140.3 मिमी औसत वर्षा, देखिए क्या कहते हैं आंकड़े… 
जानकारी के अनुसार, जवानों को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जवानों ने एमसीपी चेकिंग के दौरान सप्लायर को पकड़ा। सप्लायरों के पास से बुस्टर 83एमएम 9 नग, कॉर्डेक्स बयार 2 बंडल, सेप्टी फयूज 13 नग, सेप्टी फयूज 3.5 मीटर, एक्सल बयार 31 नग मय डेटोनेट, 7 नग मोबाइल औऱ एक मोटर साइकिल समेत बोलेरो वाहन को जब्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि सप्लायर विस्फोटक को बीजापुर जिले में ले जा रहे थे। पुलिस ने बास्तानार काकलुर मार्ग पर यह कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button