CM Baghel Chhattisgarh visit:
सूरजपुर। अपने प्रदेश दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने घूसखोर और ठीक से कामना करने वाले कर्मचारियों को निलंबित किया, जिस पर जनता ने तालियां बजाईं और “मजा आ गया” कहते हुए भी नज़र आए …
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Baghel Chhattisgarh visit) प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। ऐसा ही कुछ सुरजपुर जिले में भी देखने को मिला जहां लोगों ने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए बताया कि वहां गोठान बनाने में अफसरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री को गुस्सा आया और उन्होंने ऑन द स्पॉट डीएफओ समेत तीन और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
इन कर्मचारियों में डीएफओ मनीष कश्यप, पूर्व प्रभारी डीएफओ बीएस भगत और फॉरेस्ट रेंजर शामिल थे। इस घटना के बाद चौपाल में बैठे लोग तालियां बजाते हुए नजर आए। सीएम ने कर्मचारियों से कहा कि आपने काम को मजाक बना कर रखा है सस्पेंड करो इनको इसके बाद भीड़ में शामिल कुछ लोग मजा आ गया कहते हुए भी पाए गए।
इसके अलावा सीएम ने कई और जगहों पर भी चौपाल लगाई जिसमें रघुनाथनगर भी शामिल है यहां लोगों ने शिकायत की कि इस इलाके का पटवारी लोगों से बहुत ज्यादा घूस लेता है उनका कहना था कि वह हर छोटी बात के लिए रिश्वत मांगता है।
इस बात को सुनकर मुख्यमंत्री ने पटवारी को भी निलंबित करने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि यह पटवारी केन्वारी में पदस्थ था और इसका नाम पन्ना लाल सोनवानी है।इस तरह ऑन द स्पॉट घूसखोर कर्मचारियों पर कार्यवाही होते हुए देखकर चौपाल में आए लोग काफी खुश नजर आए।
इसके साथ ही इस चौपाल में रघुनाथपुर के युवाओं ने शिक्षा को बेहतर बनाने की बात कही जिस पर मुख्यमंत्री ने वहां कॉलेज और स्टेडियम निर्माण की घोषणा की इसके अलावा वार्डफनगर में लिंक कोर्ट की स्थापना की भी घोषणा हुई।
Back to top button