कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में आए दिन नक्सली कोई न कोई उत्पात मचाते रहते हैं। इस बार भी उनकी मंशा कुछ इसी तरह की थी। लेकिन जवानों ने उनकी इस मंशा पर पानी फेर दिया है। यहां धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा इलाके में सर्चिंग के दौरान बीएसएफ ने 9 नग पाइप बम बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुचानें की नीयत से ये पाइप बम प्लांट किए थे। मगर जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया है।
बता दें कि बीएसएफ की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, इस दौरान जवानों को यह सूचना मिली कि नक्सलियों ने जुमड़ा के जंगलों में बड़ी संख्या में पाइप बम प्लांट कर रखे हैं।
इसके बाद बीएसएफ जवानों ने सावधानीपूर्वक इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान 10 से 15 किलो वजनी 9 पाइप बम बरामद किया गया है।
जिस प्रकार नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बम प्लांट किया हुआ था उससे साफ तौर पर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। मंगर अब जवानों ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया है।
Back to top button