छत्तीसगढ़

गर्मी से हाल बेहाल: छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लू चलने की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

CG WEATHER UPDATE:
रायपुर। भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है। अप्रेल में ही गर्मी से हाल बेहाल है। ऐसे में मई जून के महीनों में तो हालत और भी खराब होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है। में दोपहर के दौरान तेज धूप से तो ऐसा लगता है मानो आसमान से आग बरस रही हो। लोग भी बढ़ते तापमान के साथ लू के थपेड़ों की वजह से परेशान हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा देश के कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) की चेतावनी दी गई है। आईएमडी के अनुसार, राजस्थान, पंजाब के कई हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू चलने की आशंका है।
READ MORE: राष्ट्रपिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण को मिल सकती है जमानत, 92 दिनों से जेल में थे बंद
यहां तक की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से मौसम विभाग द्वारा ‘येलो’ अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली के कई जगहों पर हीटवेव कंडीशन और कई इलाकों में सीवियर हीटवेव कंडीशन की भविष्यवाणी की गई है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, तमिलनाडु के अरुणाचल प्रदेश और केरल में के कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button