छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले 17 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश के अनुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्ड के तहत संचालित होने वाले स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 17 शिक्षक संभल सिंह सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला घोरी घाट, जागर सिंह शिक्षक मा. शाला गंगोटी, भुवनेश्वर प्रसाद सोनपाकर शिक्षक एलबी प्रा. शाला पहाड़ अमोरनी, श्री शास्त्री लकड़ा प्रधान पाठक मा. शाला परसिया, श्री विजय कुमार कुशवाहा प्रधान पाठक प्रा. शाला कारीमाटी, श्रीमती सुजाता जायसवाल सहायक शिक्षक प्रा. शाला बरडांड, श्री राजकुमार पैकरा शिक्षक मा.शाला जयपुर, श्री संतोष कुमार सिंह सहायक शिक्षक प्रा. शाला शायरबहार, श्री अर्जुन सिंह सहायक शिक्षक प्रा. शाला उरॉवपारा, श्री सुरेश कुमार गुप्ता शिक्षक मा. शाला करमीटीकरा, श्रीमती संध्या विश्वकर्मा सहायक शिक्षक एलबी प्रा. शाला कनकपुर, श्री संजय सिंह शिक्षक एलबी मा. शाला सारसताल, श्री फेस्टीराज शिक्षक एलबी मा. शाला कुम्दा कॉलरी, श्री गीता प्रसाद राजवाड़े सहायक शिक्षक प्रा. शाला पण्डरीपानी, श्री ठाकुर प्रसाद सिंह सहायक शिक्षक प्रा. शाला रांझापारा एवं श्री रामेश्वर सारथी सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला अवरापारा कसकेला ड्यूटी से नदारद पाए गए।
READ MORE: छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम जारी, मरवाही एवं कोटा के 78 निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
अब इन सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इनसे जवाब मांगा गया है। यदि संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो उनपर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button