छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 15 मई से पहले आ सकते हैं बोर्ड परीक्षा के परिणाम, माशिंम ने 17 अप्रैल तक मूल्यांकन पूरा करने के लिए थे निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड की दोनों कक्षाओं कक्षा 10वीं और 12वीं के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अंतिम चरणों में है। माशिंम ने 17 अप्रैल तक सभी जिलों को मूल्यांकन पूर्ण कर लेने के लिए निर्देश जारी किए थे। क्योंकि मूल्यांकन कार्य शत-प्रतिशत खत्म हो चुका है इसलिए माना जा रहा है कि इस बार के परिणाम 15 मई से पहले घोषित कर दिए जाएंगे। इस बार की बोर्ड परीक्षा में 81800 कॉपियां जांच के लिए आई थी जिसकी जांच के लिए 400 शिक्षकों की डीपी लगाई गई थी।
इस बार की बोर्ड परीक्षा पिछली बार के बोर्ड परीक्षा से काफी अलग है क्योंकि 2 सालों बाद परीक्षाएं केंद्रों में आयोजित कराई गई थी। विद्यार्थियों की परीक्षा देने का अभ्यास कोरोना काल में थोड़ा प्रभावित हुआ है। इस वजह से इस बार की परीक्षा को आसान बनाते हुए सिर्फ 40% और से से प्रश्नों को पूछा गया है। वहीं, अगर बात करें विद्यार्थियों के प्रदर्शन की, तो उनके लिखने में काफी कमी देखने को मिली साथ ही मात्राओं में भी गलतियां देखी जा सकती हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: CM बघेल ने समीक्षा बैठक के दौरान लिया बड़ा फैसला, अब फ्रीहोल्ड होंगी नगरीय निकायों की संपत्तियां
मूल्यांकन को लेकर बरती गई सावधानियां
उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए उन्हें पुलिस की सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में रखा गया है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल जिला समन्वयक केंद्र है। यहां गोपनीय ढंग से कॉपियों की जांच होगी। अगर बात की जाए कॉपियों की तो इनमें कक्षा दसवीं की 39985 और बारहवीं की 67640 उत्तर पुस्तिकाएं दो खेप में भेजी गई थी। जिनमें से पहली खेप 25 मार्च तथा दूसरी खेप का मूल्यांकन कार्य 28 अप्रैल से प्रारंभ हो गया था।
माशिंमके निर्देश के अनुसार, 10 अप्रैल तक पहली खेप का मूल्यांकन कार्य पूरा करना था और पूर्ण मूल्यांकन 17 अप्रैल तक खत्म करना था जो कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसीलिए 15 मई से पहले परिणामों की घोषणा के कयास लगाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button