रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। जिसकी वजह से बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। प्रदेश में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल 4509 नए केस आए।
केवल रायपुर में ही 957 नए मामलों की पुष्टि हुई। वहीं, राजधानी रायपुर में 4 मौतें हुई हैं। मरने वालों में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अभी तक टीके की एक खुराक नहीं लगवाई।
बता दें कि प्रदेश भर में अभी तक 13 हजार 746 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हुई है। तीसरी लहर में पिछले एक महीने में ही 149 मरीजों की जान जा चुकी है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दुर्ग में 710 , जांजगीर में 321 , राजनांदगांव में 337 , रायगढ़ में 137 , बिलासपुर में 168 , कोरबा में 165 नए मरीज मिले है।