छत्तीसगढ़

रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब डायरी कांड मामले में जल्द होगा खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए स्कूल शिक्षा विभाग के 366 करोड़ के डायरी कांड का रायपुर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि डीईओ स्कूल एजुकेशन विभाग के कुछ अफसरों से खार खाया हुआ था, इस वजह से उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी डायरी को अंजाम दिया।
READ MORE: लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया बयान, कहा- प्रदेश में अभी… 
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने यह कबूल कर लिया है कि डायरी पूरी तरह फर्जी है। इस काम को उसे उसके साथ दो और लोगों ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
मालूम हो कि कल स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ0 प्रेम साय सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने उनसे मामले की जांच करने की मांग की थी।
READ MORE: नुसरत जहां के बोल्ड डांस वीडियो पोस्ट कर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, लोगों ने कहा- ‘नोरा से मुकाबला नहीं कर सकती…’
इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने कल जांच तेज की और देर शाम तक तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इस मामले में नवा रायपुर के राखी थाने में भादवि के धारा 419 तथा 469 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button