रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का सीधा असर अस्पतालों की ओपीडी में देखने को मिल रहा है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर के मेडिसिन विभाग में संचालित फ्लू (सर्दी, खांसी, बुखार से संबंधित) की विशेष ओपीडी में हर 10 में से छह मरीज कोरोना पाजिटिव मिल रहे हैं। रायपुर जिला अस्पताल के फ्लू की ओपीडी में करीब 50 फीसदी मरीज संक्रमण के हैं।
चिकित्सकों के मुताबिक, इस बार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो चुकी है। इस बार संक्रमित मरीजों को तीन से पांच दिन तक तेज बुखार की शिकायत आ रही है। फिर बुखार उतर जा रहा है।
अब ऐसे में शासन ने होम आइसोलेशन की अवधि भी सात दिनों के लिए निर्धारित की है। वहीं, अगर बुखार देर से उतरता है तो उसके ठीक होने के अतिरिक्त दिन तक उसे यानि मरीज को होम आइसोलेशन कर सकते हैं।
चिकित्सकों ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण फेफड़ों तक बहुत कम ही पहुंच रहा है। लेकिन संक्रमण की वजह से जिनके फेफड़े खराब हो रहे हैं तो यह वे लोग हो सकते हैं जिन्हें या तो पहले से ही किसी तरह की बीमारी है या फिर उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाएं हैं।