रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चोरी की घटना प्रकाश में आई है। अंबेश नामदेव के एक व्यक्ति ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मीडिया सिटी, बीएसयूपी कालोनी रायपुर में रहता है। 25 मई को वह अपने घर के दरवाजा में ताला लगाकर परिवार के साथ भोपाल चले गए थे।
इसी दौरान 9 जून को प्रार्थी के पड़ोसी ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है। इस पर उसने जब घर आकर देखा तो घर के बाहर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुआ पडा था। अलमारी, अटैची खुला हुआ था। अटैची में रखे नगदी रकम, 01 नग आयरन, तथा 01 नग हाथ घडी नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 85/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मुकेश वर्मा नाम के एक व्यक्ति ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मिडिया सिटी, बीएसयूपी कालोनी रायपुर में रहता है। 7 जून को वह अपने घर के दरवाजा में ताला लगाकर परिवार समेत अपने ग्राम मानपुर पहाड़ी गंडई राजनांदगांव गया था। 9 जून को मुकेश के बड़े भाई ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है दरवाजा खुला हुआ है। इस पर जब मुकेश घर आया तो उसने देखा कि घर के बाहर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर अंदर जाकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा हुआ था तथा नगदी रकम नहीं थे।
कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 86/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसके अतिरिक्त उक्त स्थान स्थित अन्य 04-05 मकानों में भी लगे ताला को तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कबीर नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा मुखबीर लगाने के साथ ही घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त एक लड़के के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लड़के की पतासाजी कर पकड़ कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने 01 अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त दूसरे लड़के को भी पकड़ा गया।
Back to top button