JOB OPPORTUNITY:
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। यहां रायगढ़ जिले में आज युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की सहायता से गुरुवार को 18 कंपनियों के 317 रिक्त पदों के लिए नियुक्तियां होने वाली हैं। ऐसे में जितने भी बेरोजगार युवक – युवती हैं या जिन लोगों को नौकरी की आवश्यकता है वे सभी रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।
इन सबमें विशेष बात तो यह है कि इन नियुक्तियों में ब्रांच मैनेजर, HR से लेकर फिटर, इलेक्ट्रीशियन और हेल्थ सेक्टर भी शामिल हैं। प्रशासन द्वारा प्राइवेट सेक्टर में रिक्तियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
तो इन कंपनियों में मिलेगा नौकरी पाने का अवसर
श्री बजरंग मोटर्स प्रा.लि.रायगढ़ : पार्ट्स मैनेजर-1, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन-1, डीजल मैकेनिक-25 और इलेक्ट्रीशियन-2 पद
मगध इलेक्ट्रिक्लस जगदलपुर : इलेक्ट्रीशियन-1 पद
लेखाश्री 2050 हेल्थकेयर रायगढ़ : उपचारक -50 पद (पुरूष-महिला-25-25)
पेटिएम सर्विस प्रा.लि. भाटापारा : फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव- 25 पद
चैतन्य इंडिया फाइनेंस रायगढ़ : कस्टमर रिलेशनशिप-50, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर-30, ब्रांच मैनेजर-30, एचआर-5 पद
उमेश ट्रेवेल्स रायगढ़ : ऑटोमोबाइल सुपरवाइजर-1, ड्राइवर-10, मार्केटिंग-2, रिसेप्शनिस्ट-1
हिंडालको इंडस्ट्रीज रायगढ़ : फीटर-2 , इलेक्ट्रीशियन-6, वेल्डर-2 पद
ऑटो सेंटर रायगढ़ : फीटर-3, इलेक्ट्रीशियन-3पद
प्रियंका इलेक्ट्रीकल्स: इलेक्ट्रिशयन-5 पद
वीएलएसकेएस कंपनी रायगढ़ : कोपा-2, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव-5 पद
मां मंगला इस्पात प्रा.लिमिटेड रायगढ़ : फीटर-2 पद
दिप्ती ऑटोमोबाइल रायगढ़ : मोटर मैकेनिक-2 डीजल मैकेनिक- 2
रायगढ़ ऑटोमोबाइल : डीजल मैकेनिक-1
स्केनिया स्टील एंड पावर लिमिटेड रायगढ़ : फीटर-3, इलेक्ट्रीशियन-2, स्टोर कीपर- 2, प्रोसेस सर्वर-2, हाउस कीपिंग-2
सिंघल इंटरप्राइजेस प्रा.लि.रायगढ़ : फीटर-2, इलेक्ट्रीशियन-2, वेल्डर, टर्नर व कोपा में 1-1 पद
सुनील इस्पात एंड पावर लिमिटेड रायगढ़ : फीटर- 4, इलेक्ट्रीशियन-2
आशीर्वाद फ्लाईएस ब्रिक्स रायगढ़ : फीटर- 2
फाइन वाइबस सर्विस प्रा.लि.रायगढ़ : सेल्समेन- 15
रोजगार मेला स्थल : शासकीय ITI रायगढ़
समय : सुबह10 बजे से
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में पहुँचकर भाग ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर किसी को इस संबंध में और भी अधिक व विस्तृत जानकारी चाहिए तो इसके लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
Back to top button