रायगढ़। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। यहां रायगढ़ जिले में आज युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की सहायता से गुरुवार को 18 कंपनियों के 317 रिक्त पदों के लिए नियुक्तियां होने वाली हैं। ऐसे में जितने भी बेरोजगार युवक – युवती हैं या जिन लोगों को नौकरी की आवश्यकता है वे सभी रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।
इन सबमें विशेष बात तो यह है कि इन नियुक्तियों में ब्रांच मैनेजर, HR से लेकर फिटर, इलेक्ट्रीशियन और हेल्थ सेक्टर भी शामिल हैं। प्रशासन द्वारा प्राइवेट सेक्टर में रिक्तियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में पहुँचकर भाग ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर किसी को इस संबंध में और भी अधिक व विस्तृत जानकारी चाहिए तो इसके लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।