बिलासपुर। अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों के भीतर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।
दरअसल, रेलवे ने 15 से 26 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही साथ कई गाड़ियों को भी डायवर्ट कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार, रेलवे के कई रुट में चौथीलाईन कनेक्टिविटी का काम चल रहा है। इस वजह से कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। बता दें कि दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के 16 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, 4 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त 5 ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा।