बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक सनकी पति द्वारा पत्नी को कीटनाशक पिला देने का मामला सामने आया है। पहले तो उसने अपनी पत्नी से सवाल किया कि वह उसे कितना प्यार करती है। इसपर पत्नी ने जवाब दिया- खूब सारा, फिर पति बोला सबूत दो। तो पत्नी ने पूछा कि कैसा सबूत चाहिए। जैसे ही उसने यह सवाल पूछा पति ने उसका मुंह पकड़ लिया और उसे जबरदस्ती कीटनाशक पिला दिया।
जैसे ही महिला के मुंह में कीटनाशक गया, वह महिला उल्टी करने लगी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार देर शाम को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बेमेतरा निवासी उमा टंडन 25 नवंबर को अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी। ठीक उसी दौरान सुबह करीब 10 बजे उसका पति यशवंत टंडन बाहर से घूम कर घर आया। वह पत्नी उमा से बोला- तुम मुझसे कितना प्यार करती हो, साबित करो। फिर यशवंत उमा को कमरे में लेकर गया। इसके बाद उसने जबरदस्ती उमा के मुंह में कीटनाशक की दवा डाल दी। जब यह घटना घटित हुई उस दौरान घर पर और कोई नहीं था।
जब यह हादसा हुआ उसके बाद आसपास के लोग उमा के घर पहुंचे। जब उन्हें इस मामले का पता चला तो पड़ोसी तुरंत उमा को जिला अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।