छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: स्पीकर ने बीजेपी के सभी विधायकों को किया सस्पेंड, जानिए क्या है वजह.. 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज यानि मंगलवार को दूसरा दिन है। आज के प्रश्नकाल में सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के सवाल पर घिर गई। विपक्ष ने इसे लेकर वॉकआउट किया। इसपर विपक्षी नेताओं ने कहा कि सरकार यदि बाकी चीजों के लिए लोन ले सकती है तो गरीबों के आवास के लिए क्यों नहीं?
अजय चंद्राकर के इस सवाल पर सवाल पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब देने का प्रयास किया। मगर विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं हुआ। फिर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री डॉ0 रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल खड़े हो गए। वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री रविंद्र चौबे और अमरजीत भगत भी सरकार की ओर से खड़े हुए।
READ MORE: अब से हर साल 14 दिसंबर को रहेगा अवकाश, स्पीकर चरणदास महंत ने की घोषणा, जानिए क्या है वजह… 
रमन सिंह ने कहा कि नारे लगाने की सरकार है मगर वहीं बात अगर गरीबों के लिए मकान बनाने की आ जाए तो सरकार केंद्र का आबंटन लौटा देती है। स्पीकर चरणदास महंत नेे बीजेपी के सारे विधायकों को नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में आने की वजह से सस्पेंड कर दिया।

Related Articles

Back to top button