छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, कनाडा से लौटे युवक में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में जहां कोरोना की चिंता घटी है तो वहीं विदेशों से आवाजाही के बीच नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में रविवार को रायगढ़ में कनाडा से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश में 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक एक हजार से अधिक लोग विदेशों से लौटे हैं। उनमें से 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बिलासपुर के दो मुसाफिरों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट भी आ गई है। हालांकि उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट की मौजूदगी नहीं मिली है। किंतु अब चार नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।
READ MORE: रिश्ते हुए शर्मसार! पढ़ने आई 10 साल की मासूम के साथ शिक्षक ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारने की दी धमकी
प्रशासन का कहना है कि उन्होंने विदेशों से लौटे लोगों को होम क्वारैंटाइन कर दिया है। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई है। छत्तीसगढ़ में रविवार को 11 हजार 183 नमूनों की जांच हुई थी। इनमें से 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे अधिक रायपुर में 9 मामले सामने आए हैं। उसके बाद रायगढ़ में 5 और दुर्ग जिले में 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है। रविवार को कोरोना से किसी मौत की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
READ MORE: पूर्व विधायक श्री रमेश वर्ल्यानी की अंतिम यात्रा, सीएम बघेल ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा
इस जिले में सबसे ज्यादा मरीज
जानकारी के लिए बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से अब तक छत्तीसगढ़ के 10 लाख 7 हजार 399 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 93 हजार 472 ठीक हो गए। यहां तक कि 13 हजार 595 लोगों की मौत भी हो गई। प्रदेश में अभी 332 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें रायगढ़ जिले में सबसे अधिक 83 मरीज मिले हैं। दुर्ग जिले में 43 और रायपुर में 39 मरीज सक्रिय हैं। बिलासपुर में भी 32 एक्टिव केस हैं।
READ MORE: बीरगांव नगर निगम चुनाव, मतदाता सूची में 27 मतदाताओं के नाम विलोपित, अधिकारी नहीं दे रहे जवाब
पांच जिले जहां कोरोना का कोई मामला नहीं
प्रदेश में अभी पांच जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण का कोई एक्टिव मामला सामने नहीं आया है। इनमें बेमेतरा, महासमुंद, जशपुर, कोण्डागांव और नारायणपुर शामिल हैं।
प्रदेश के 22 जिले ऐसे हैं जहां रविवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इनमें राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर जिले शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button