छत्तीसगढ़भारतलाइफस्टाइल
छत्तीसगढ़: रेलवे स्टेशनों में अब आमलोग की भी होगी इंट्री, तिगुनी चुकानी होगी प्लेटफार्म टिकट
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों में अब आम लोग भी दाखिल हो सकेंगे। रेलवे ने बंद प्लेटफार्म टिकट को फिर से चालू करने का निर्देश दिया है। हालांकि अब प्लेटफार्म की टिकट बेहद महंगी होगी। प्लेटफार्म की टिकट अब 10 रूपये से बढ़ाकर 30 रूपये कर दी गयी है। रायपुर और दुर्ग स्टेशन में प्रति व्यक्ति अब 30 रूपये का टिकट देना होगा।
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशनों में प्रवेश हेतु आवश्यकतानुसार प्लेटफार्म टिकट जारी किया जाना है। जिसके अनुपालन रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट सुविधा दिनांक 18 मार्च, 2021 से शुरू की जा रही है।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही साथ प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई है।
इसमें रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों पर 30/- प्रति व्यक्ति एवं अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर 20/- प्रति व्यक्ति प्लेटफार्म शुल्क रखा गया है। पहले यह प्लेटफार्म शुल्क प्रति व्यक्ति 10/- था ।