छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: नकली नोट छापने वाले दो जालसाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई उपकरण भी किए जब्त

बस्तर। जिले के कोड़ेनार पुलिस ने शुक्रवार को दो जालसाजों को नकली नोटों का धंधा करते रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए दोनों व्यक्ति बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। ये लगभग 78 हजार 500 रुपए के नकली नोट को बीजापुर से जगदलपुर खपाने लेकर जा रहे थे और उसी समय कोडेनार पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस द्वारा ने इन दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
READ MORE: Tokyo Olympic: इस महिला खिलाड़ी ने ‘कंडोम’ की मदद से जीता कांस्य पदक, एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा
खपा रहे थे नक्सल इलाकों में
जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार मिच्चा व मनकू हेमला बीजापुर जिले के निवासी हैं और ये दोनों कई दिनों से नकली नोट बनाने का धन्धा कर रहे थे। ये दोनों युवक लगातार नकली नोट बनाकर उसे नक्सल इलाकों में ले जाकर खपाया करते थे। अब तक इन दोनों ने कितने हजार या लाख रुपए खपाए हैं, ये तो पता नहीं चल पाया है किंतु पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
READ MORE: Health: अगर आप भी हैं खर्राटों से परेशान, अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत दूर होगी आपकी समस्या
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस को एक मुखबिर ने यह जानकारी दी थी कि दो आदमी नकली नोट को लेकर बीजापुर से निकले हैं जो जगदलपुर शहर में नकली नोट खपाने वाले हैं। पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली वह तुरंत आगे की कारवाई के लिए निकल पड़ी और इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे में स्थित कोड़ेनार थाना के सामने में आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर उन सबकी तलाशी लेनी आरंभ कर दी।
READ MORE: सात जन्मों का वादा कर रात को छत से कूदकर भागी दुल्हन, सामने आई ये बड़ी सच्चाई, जानें पूरा मामला…
लैपटॉप,एक बाइक और कलर प्रिंटर भी बरामद
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान ही बीजापुर की तरफ से दो युवक बाइक से जगदलपुर की तरफ आ रहे थे। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 78 हजार 500 रुपए के नकली नोट पाए गए।उन नकली नोटों में 100, 200 और 500 के नोट शामिल हैं।जब पुलिस छानबीन के लिए उनके घर गई तो उन्हें इन दोनों आरोपियों के घर से लैपटॉप, रंगीन कलर प्रिंटर सहित अन्य सामान भी मिले।
READ MORE: Viral Video: दूल्हा जैसे ही पहनाने लगा जयमाल, स्टेज पर अचानक कबड्डी खेलने लगी दुल्हन… देखकर सब हैरान
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों का पिछले कई महीनों से कलर प्रिंटर से नकली नोट बनाने का कारोबार चल रहा था।वे दोनों पहले तो स्कैनर से असली नोट को स्कैन करते थे फिर कलर प्रिंटर से उसकी फोटो निकालते थे।वे दोनों इस काम में इतने माहिर हो चुके थे कि अब तक इन्हें कोई पकड़ नहीं पाया था।
READ MORE: एक दिन पहले मरीन ड्राइव में मदहोशी की हालत में मिली थी मुंबई से आई युवती, सखी सेंटर से फरार, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा चलती कार से फेंकने का वीडियो
100-200 के नोट चला चुके हैं मार्केट में
शुरुआती दौर में 100-200 के इक्का-दुक्का नोट को इन्होंने मार्केट में चलाया था जो आसानी से चल गया। फिर लालच में इन्होंने ज्यादा नकली नोट बनाए।ये दोनों नकली नोट बनाकर उसे बाजार में चलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि वे पकड़े गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button