छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच शुरू हुई गुटबाजी, अब किसी से छिपी नहीं रह गई है।
दोनों का नाम लेकर पार्टी में दो गुट नजर आने लगे हैं, इस बात की पुष्टि करता है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो।
मंच पर मार पीट
दरअसल छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था। मंच पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल भाषण दे रहे थे ।
तभी एका एक मंच पर लोगों का हुजूम पहुंचा। इसमें एक शख्स पहले मंच पर चढ़ता है और अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की शुरू करता है।
तभी दूसरी ओर से भी कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच पर चढ़ती है और हंगामा शुरू हो जाता है।
गौर करने वाली बात यह है, कि जिस नेता की पिटाई मंच पर हुई। उन्हें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का कट्टर समर्थक माना जाता है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल के सीधे रिश्ते टीएस सिंहदेव से हैं, और जिन लोगों ने उन पर हमला किया उन्हें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का समर्थक माना जाता है।
पहले भी हो बनाया गया निशाना
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब स्वास्थ्य मंत्री (TS Singhdeo) के किसी करीबी को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले बिलासपुर में भी टीएस सिंह देव के समर्थक का मामला थाने पहुंचा था और पार्टी के विधायक शैलेश पांडे ने प्रदेश सरकार के रवैए पर कई तीखे सवाल भी पूछ लिए थे।
प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता भले ही कुर्सी की जंग की बात स्वीकार ना करें लेकिन सत्ता को साधने के लिए शुरू हुई लड़ाई अब जिला स्तर के कार्यकर्ताओं तक भी पहुंच गई है ।
मंच पर मीडिया के सामने हुई या हिंसा पार्टी के भीतर उबल रहे असंतोष के ज्वार भाटा को दिखाती है।
Back to top button