रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकारी कर्मचारियों और खासकर फिल्ड में काम कर रहे लोगो को ज्यादा प्रभावित किया है. सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ शासन का जनसंपर्क विभाग इसकी चपेट में आया है. जनसंपर्क और उसकी सहयोगी संस्था संवाद के कई अधिकारी, कर्मचारी कोरोना के शिकार हो चुके हैं. संवाद के विज्ञापन विभाग के रितेश कामड़े की तो कोरोना से मौत हो गई.
कोरोना के मंडराते खतरे के बीच मुस्तैदी से ड्यूूटी निभाने वाले जनसंपर्क और संवाद के अधिकारी, कर्मचारी भी बड़ी संख्या में परिवार के परिवार पाॅजिटिव हो गए हैं. ज्वाइंट डायरेक्टर संतोष मौर्या और पवन गुप्ता का पूरा परिवार कोरोना पाॅजिटिव है. संवाद में विज्ञापन शाखा के प्रमुख राजेश श्रीवास के साथ ही बाल सिंह भारती, कन्हैया साहू भी कोरोना से संक्रमित हैं. कई मंत्रियों के पीआरओ भी संक्रमित हो चुके हैं.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा स्टाफ
जनसंपर्क के स्टाफ भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे हैं. संवाद के रितेश कामड़े मेकाहारा में भर्ती थे. रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए जनसंपर्क अधिकारियों को काफी पापड़ बेलने पड़े.
डायरेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, पवन गुप्ता ये सभी कोरोना के शिकार हुए थे. एक बार फिर फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स की सुविधाएं मिलने की मांग उठ रही है. स्टाफ ने टीकाकरण में भी प्राथमिकता दिए जाने की मांग की है.
Back to top button