रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार से स्कूल पूरी तरह से अनलॉक होने जा रहे हैं यानि स्कूल शिक्षा विभाग ने कल से सभी कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे दी है। अब 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी भी पढ़ने के लिए स्कूल आ सकेंगे। कोरोना रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत ऑड-ईवन फॉर्मूले से विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा अर्थात् सोमवार को आने वाले 50 प्रतिशत विद्यार्थी मंगलवार को छुट्टी पर रहेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग की अपर सचिव सरोज उइके ने बाकी बची हुई कक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार, केवल उन्हीं जिलों के स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी, जहां पिछले एक सप्ताह से कोरोना की संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है। वहीं, विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक दिन के अंतराल पर बुलाया जाएगा।
स्कूल नहीं आने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा
जारी किए गए नए गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी विद्यार्थी की उपस्थिति अनिवार्य नहीं रहेगी। इस बीच ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन पहले की तरह ही जारी रखा जाएगा। इसका अर्थ यह हुआ कि उस दिन घर पर रहे 50 प्रतिशत विद्यार्थी भी ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पाठ पढ़ सकेंगे। लेकिन सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रस्त किसी भी विद्यार्थी को कक्षा में नहीं बिठाने की सख्त हिदायत दी गई है।
पालकों और पंचायत की अनुशंसा बहुत जरूरी
जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षाओं के संचालन से पहले स्कूल की पालक समिति और संबंधित ग्राम पंचायत अथवा वार्ड पार्षद से अनुशंसा की शर्त रखी है। इसका मतलब स्कूल प्रबंधन को पालक समिति और संबंधित पंचायत के सामने यह प्रस्ताव रखकर पहले सहमति लेनी होगी और उसके बाद ही कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
प्राइमरी सहित 10वीं-12वीं की कक्षाएं पहले से चल रहीं
बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्राइमरी सहित 8वीं, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पहले से ही संचालित हो रही हैं। कोरोना संक्रमण दर में कमी होने के बाद सरकार ने इनको खोलने का आदेश जारी किया था। फिर उसके बाद 2 अगस्त से ही इसकी विधिवत शुरुआत हो गई। इस बार पूरे डेढ़ साल बाद स्कूलों में रौनक वापस लौटी है।
Back to top button