छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के शहीद चौक के नजदीक लोटस स्पा सेंटर पर पुलिस ने दबिश दी। यहां देहव्यापार में शामिल स्पा संचालिका, तीन लड़कियां और एक ग्राहक समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं । कुछ दिनों पूर्व कोतवाली पुलिस ने यहां दबिश दी थी, तब कुछ नहीं मिला था। इसके बाद भी स्पा सेंटर के नाम पर शहर के बीचोंबीच अनैतिक काम चलता रहा। चार आरोपियों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिले में अनैतिक कारोबार, देहव्यापार की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही है।
SP अभिषेक मीणा ने पिछली बैठक में थाना प्रभारियों को इस तरह की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कोतवाली प्रभारी मनीष नागर को लोटस स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देहव्यापार की जानकारी मिली। मनीष ने एक खबरी को लगाकर इसकी पुष्टि की । इसकी सूचना एसपी को दी गई। एसपी ने आईयूसीएडब्लू एएसपी गरिमा द्विवेदी को कोतवाली पुलिस के साथ जाकर कार्रवाई के निर्देश दिए । टीम ने अचानक दबिश दी। यहां एक महिला और युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।