छत्तीसगढ़

Chhattisgarh State Open School: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने खत्म की असाइनमेंट की अनिवार्यता, जानिए… 

Chhattisgarh State Open School: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष 10वीं- 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षा में असाइनमेंट की अनिवार्यता को खत्म कर दी है। इसी प्रकार ही इस साल छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की तरफ से सत्र 2021- 22 के लिए वार्षिक परीक्षा के लिए भी असाइनमेंट की अनिवार्यता अब खत्म कर दी गई है।
ओपन स्कूल के सचिव ब्रृजेश बाजपेयी ने इस संबंध में यह जानकारी दी कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण अधिक होने की वजह से असाइनमेंट दिया गया था। मगर इस बार हमने असाइनमेंट ही नहीं दिया था।
READ MORE: केंद्र सरकार के इन विभागों में 12वीं पास के लिए निकाली बंपर बम्पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष ओपन स्कूल द्वारा दो-दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य किया गया था। जिन भी परीक्षार्थियों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया था उनको परीक्षा की पात्रता देने से साफ इंकार कर दिया गया था। इसके बाद लगभग सभी परीक्षार्थियों ने असाइनमेंट जमा कर दिया था।
अब इस बार असाइनमेंट जारी नहीं हुआ है तो इससे एक बात तो तय हो गई है कि इस बार ओपन स्कूल की भी तमाम परीक्षाएं आफलाइन परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जाएंगी। बता दें कि 12वीं बोर्ड की ओपन परीक्षा एक अप्रैल से शुरू होकर दो मई तक चलेगी।

Related Articles

Back to top button