विकास शील बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव नियुक्त
वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर को रिटायर

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर को रिटायर होने के बाद इस पद की जिम्मेदारी विकास शील को सौंप दी जाएगी।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन को 30 जून को रिटायर होना था, लेकिन उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार मिला, जो अब 30 सितंबर तक रहेगा। विकास शील फिलीपींस की राजधानी मनीला में एशियाई विकास बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात थे और उन्हें 15 सितंबर को रिलीव किया गया। वे पहले ही भारत लौट चुके हैं।
इस नियुक्ति में 1991 बैच की रेणु पिल्लै, 1992 बैच के सुब्रत साहू और 1993 बैच के अमित अग्रवाल को पीछे छोड़ते हुए विकास शील को मुख्य सचिव बनाया गया है। सीनियरिटी के हिसाब से उनकी पत्नी निधि छिब्बर और 1994 बैच की ऋचा शर्मा भी उनसे वरिष्ठ हैं।