सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से जुड़े कई वारदात सामने आते ही रहते हैं। इस बीच खबर मिली है कि सुकमा में नक्सलियों ने 7 ग्रामीण युवकों को बंधक बना लिया था साथ ही बचाने गए 27 ग्रामीणों को भी उन्होंने घर वापस आने नहीं दिया। लेकिन अच्छी खबर ये है कि नक्सलियों ने मंगलवार को उन सभी ग्रामीणों को रिहा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक,नक्सलियों ने ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी करने के शक मे बंधक बनाया था और अब उन्हें आखिरी मौका देने की बात कहके छोड़ दिया है।
कुछ नक्सली 18 जुलाई की रात को जगरगुंडा क्षेत्र के कुदेड़ गाँव के 7 युवको को अगवा करके ले गए।जब गाँववासियों को इस बारे में पता लगा तो 14 ग्रामीण उन्हें रिहा करवाने के उद्देश्य से जंगल की ओर गए लेकिन वापस नहीं आए। मंगलवार को नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को 13 नामों की लिस्ट के साथ भेजा। जब उन नामों के लोग को नक्सलियों ने बुलवाया था।वे भी जंगल की ओर चले गए तब से ही उन 34 ग्रामीणों की कोई खबर नहीं थी।
सर्व आदिवासी समाज और उनके प्रतिनिधियों ने रिहा किए गए ग्रामीणों को सकुशल रिहा करने की अपील की थी। बातचीत के दौरान पुलिस ने कहा कि चूंकि अब ग्रामीण,नक्सलियों का सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए वे ग्रामीणों पर दबाव बना रहे हैं।
Back to top button