छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में 26-27 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी, तेज हवाएं चलेंगी, जानिए मौसम का अपडेट

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की वजह से छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग पर बड़ा मौसमी खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 26-27 सितंबर को बस्तर के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, 27 सितंबर को बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
READ MORE: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ‘काका अभी जिंदा है’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा VIDEO
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, इस समय उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लोअर प्रेशर बना हुआ है। शनिवार सुबह 5.30 बजे की रिपोर्ट के अनुसार यह गहरे प्रेशर में बदल गया। अभी यह गोपालपुर से पूर्व- दक्षिण-पूर्व दिशा में 510 किलोमीटर और कलिंगपटनम से 590 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व में स्थित है। अगले 12 घंटे में इसके और प्रबल होकर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना बन रही है।
READ MORE: BREAKING: कांग्रेस नेता के समर्थकों ने BJP सांसद को जमकर पीटा, कपड़े भी फाड़े, तनाव की स्थिति बनी, देखें Video
यह चक्रवाती तूफान पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट के ऊपर, विशाखापट्टनम और गोपालपुर के बीच कलिंगपटनम के पास 26 सितंबर को पहुंचने की संभावना है। छत्तीसगढ़ का दक्षिणी हिस्सा इसके प्रभाव में आएगा। बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। एक-दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा की भी संभावना जताई जा रही है।
READ MORE: दो युवतियों को हुआ एक-दूसरे से प्यार, घर वाले नहीं माने तो हुईं फरार, फिर उठाया ये कदम…
अभी 3 किमी प्रति घंटे है हवा की रफ्तार
प्रदेश में अभी तेज हवाओं का प्रभाव नहीं है। शुक्रवार को यहां औसतन 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। इस मौसम में यहां कभी-कभी 6 किमी प्रति घंटे तक की हवा चली है। अनुमान लगाया जा रहा है, इस तेज चक्रवाती आंधी से कुछ कच्चे मकानों और पेड़ों को हानि हो सकता है।

Related Articles

Back to top button