गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

रिकवरी रेट पहुंचा 80.6 पर, सोमवार को 12,666 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की हुई पहचान

रायपुर. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 226 लोगों के मौत की पुष्टि की, जिनमें 11 मौतें बीते दिनों हुईं। मरने वालों में 62 मरीज अकेले रायपुर से हैं। राजधानी रायपुर में इस संक्रमण काल में अब तक 2138 जानें जा चुकी हैं।
बीते 24 घंटे में 126 मरीजों ने सिर्फ और सिर्फ कोरोना संक्रमण की वजह से जान गवाईं, जिन्हें दूसरी कोई और बीमारी नहीं थी। यह वायरस राज्य में 7536 जान ले चुका है। हर 5वें, 6वें दिन 1000 मौतें रिपोर्ट होनी शुरू हो गई हैं। उधर, अच्छी खबर सिर्फ इतनी है कि रिकवरी रेट बढ़ा है।
19 अप्रैल को 1.29 लाख एक्टिव मरीज थे, मगर यह आंकड़ा गिरता हुआ 1.21 लाख पर जा पहुंचा है। स्पष्ट है कि मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। सोमवार को 380 मरीज हॉस्पिटल से और 14597 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए। बीते 7 दिनों में प्रदेश का रिकवरी रेट 7 प्रतिशत बढ़कर 80.6 प्रतिशत पर आ गया है।
रायपुर में मिले सिर्फ 1394 मरीज
सोमवार को प्रदेश में 15084 मरीज मिले, जिनमें रायपुर में सिर्फ 1394 मरीज। रायपुर में बीते 15-18 दिनों से 2 हजार से 4 हजार के करीब तक मरीज मिले हैं। उधर, दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबार में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजार के पार जा पहुंचा।
10 से अधिक मौतों वाले जिले- रायपुर 62, बिलासपुर 28, दुर्ग 18, कोरबा 17, धमतरी 13, रायगढ़ 11, जांजगीर चांपा 10

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button