छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है, कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार राज्य में मानसून सक्रिय बना हुआ है। पिछले दो सप्ताह से हो रही मूसलाधार बरसात ने छत्तीसगढ़ में सूखे का संकट खत्म कर दिया है।
इन संभागों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना भी बन रही है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग रहने की संभावना बनी हुई है।
इस महीने में औसतन 200 मिमी पानी बरसता है। पिछले वर्ष यानी सितम्बर 2020 में केवल 92.3 मिमी बारिश हुई थी। पिछले 10 वर्षों के दौरान सितम्बर में सबसे अधिक बारिश 2019 में हुई। उस वर्ष 492.8 मिमी बरसात दर्ज हुई थी। 2016 में 393.7 और 2011 में 354.2 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है।
Back to top button