गरियाबंद । अवैध रूप से नाबालिक का गर्भपात कराने वाली डॉक्टर गिरफ्तार । नाबालिक को गर्भवती होना जान कर मामला दबाने परिजनों को गुमराह कर गई पैसों की मांग की। नयापारा राजिम में संचालित है प्राइवेट नर्सिंग होम । नाबालिगक के पेट मे गोला है कहकर परिजनों को गुमराह किया गया|
इलाज के एवज में मांगी गई 4 लाख रुपये, नही देने पर गर्भपात कर दी । पुलिस को नाबालिक की गर्भवती होने की डॉक्टर ने सूचना नहीं दी,वहीँ मामला को दबाने की कोशिश किया गया|
गरियाबंद पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही
मामला जिला के पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां के प्रार्थी ने थाना पीपरछेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके इसकी पुत्री का तबियत लगातार खराब रहने से आस पास में आयुर्वेदिक इलाज कराया लेकिन ठीक नही होने से नयापारा राजिम के अंजली नर्सिंग होम में इलाज के लिए गए जहां की डॉक्टर ने सोनोग्राफी कर पेट मे गोला है इलाज के लिए 04 लाख रुपये की मांग की गई|
पैसे की व्यवस्था नही होने पर दूसरे दिन फीर से उपचार करने जाने पर पीड़िता का गर्भपात कर दिया। पीड़िता को पूछने पर गांव के ही शिवकुमार विश्वकर्मा के द्वारा बहला फुसलाकर यौनशोषण कर गर्भवती कर देना बताती की रिपोर्ट पर थाना पीपरछेड़ी में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामला अत्यंत गंभीर होने से जिला पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के पर्यवेक्षक तथा निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
जिसके बाद मामले में साक्ष्य संकलन कर गुरुवार को नयापारा राजिम स्थित अंजली नर्सिंग होम के संचालिका डॉक्टर कविता लाल को नाबालिक पीड़िता तथा उसके माता पिता की सहमति के बिना पुलिस को बिना खबर किये, अवैधानिक रूप से गर्भपात करने के लिए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।