छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: धारदार हथियार से युवक की हत्या, बोर बाड़ी में मिली लाश, आरोपी फरार…

सिमगा| महायापारा निवासी युवक की शनिवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक की लाश बोर बाड़ी में मिली है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश कर रही है।
READ MORE:छत्तीसगढ़: जीजा का साली के साथ अवैध संबंध, ससुराल से भगा लाया, शक होने पर कर दी हत्या, फिर लाश को…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महामायापारा निवासी प्रहलाद सोनकर उर्फ पप्पू (35) 14 अगस्त शनिवार की शाम 6 बजे अपने घर से मूंगफली व पॉपकॉर्न बाजारपारा के राजू को देने व बोर बारी जाने की बात कहकर घर से निकला था। किंतु, रात्रि 9 बजे तक वापस नहीं आने पर घर वालों ने पता करने अपने परिचित को बोरबारी भेजा।
READ MORE:छत्तीसगढ़: फिर मेहरबान हो सकता है मानसून, कहीं हल्की-कहीं होगी तेज बारिश, जानिए आज कहां-कहां बरसेंगे बादल…
वहां पर प्रहलाद के नहीं मिलने की बात कही। फिर रात्रि 9.30 बजे मृतक की पत्नी अपने पड़ोसी के साथ बोरबारी में जाकर देखा तो वहां प्रहलाद मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किया गया था। जिसकी जानकारी उन्होंने सिमगा थाना में रात्रि 11 बजे दी।
READ MORE:जानिए क्या है तालिबान का मतलब? कैसे बन गया यह आतंकी संगठन और क्या है इसका मकसद…पढ़िए पूरी कहानी
सिमगा थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि मृतक के शरीर के माथे पर व दाहिने पांव पर चोट के निशान हैं व गले में धारदार हथियार से गला काटा गया है। साथ ही पेट में वार किया गया जिससे पेट की अतड़ी बाहर आ गई मृतक की पत्नीकी रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button