छत्तीसगढ़ की महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया (Anila Bhediya) शराब पीने को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में फंस गई हैं। उन्होंने कहा, ‘थोड़ी-थोड़ी पी लिया करो और सो जाया करो।’
मंत्री की इस अजीब सलाह के बाद वह विवादों के घेरे में आ गई हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री के इस विवादित बयान के कारण खूब आलोचना हो रही है। मंत्री के इस बयान की वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, बुधवार को बालोद जिले के सिंघोला गांव में पहुंची मंत्री के पास शराबखोरी को लेकर कई शिकायतें आई थीं। महिलाओं ने बताया कि जब से सरकार ने ग्रामीणों को अपनी शराब बनाने की अनुमति दी है, तब से गांव में इसकी खपत बढ़ गई है। इस पर मंत्री ने ग्रामीणों से हंसते हुए कहा कि पीते हो तो कम पिया करो और घर में चुपचाप सो जाया करो। घर चलाने वाली महिलाओं को परेशानी होती है।
बता दें छत्तीसगढ़ में शराबबंदी बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस ने सत्ता में आने पर शराब की बिक्री रोकने का वादा किया था। हालांकि, अब सरकार को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया है। विवाद बढने के बाद मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और यह राजनीतिक शरारत है।
Back to top button