रायपुर। गुरुवार को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस करने के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने को सूबे के सभी जिलों के एसपी और आईजी की बैठक ली। बैठक में सीएम बघेल ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी टिप्स भी दिए…
10 पॉइंट में पढ़िए बैठक की अहम बातें
1. बैठक में सीएम ने प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की बात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार को बिल्कुल भी पनपने न दिया जाए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्रवाई करें।
2. दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थों को छत्तीसगढ़ में बिल्कुल भी घुसने न दें, छत्तीसगढ़ में गांजा की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से नहीं घुसने देना चाहिए।
3. सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिलों के पुलिस अफसरों से कहा कि कुछ अवसरवादी लोग राजनीति लाभ लेने के चक्कर में भ्रामक खबरें फैलाते हैं। उनकी पहचान कर कार्रवाई करना बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी अफसरों से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने पर जोर दिया।
4. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। विकास के लिए शांति आवश्यक है।
5. मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर और SP के बीच सही कोऑर्डिनेशन होना जरूरी है। इसलिए कलेक्टर-एसपी महीने में कम से कम 4-5 बार साथ में दौरा करें।
6. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। हर स्तर पर जिला प्रशासन की उपस्थिति दिखनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि महिलाओं और बच्चों को पूरी तरह सुरक्षित महसूस होना चाहिए। सरकार का फोकस महिला सुरक्षा पर है।
7. छोटी घटनाओं का राजनीतिक लाभ लेने के लिए अवसरवादी तत्व अफ़वाह, दुष्प्रचार और भ्रामक समाचार फैलाते हैं। ऐसे में हर ज़िले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग स्पेशल टीम बनाई जाए। जो सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों का चिन्हांकन कर कार्रवाई करें।
8. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन की उपस्थिति हर स्तर पर दिखनी चाहिए।
9. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनता का विश्वास जीते छत्तीसगढ़ पुलिस। कोरोना काल में पुलिस के कार्य से लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है।
10. अफसरों ने बताया कि हत्या के प्रकरणों में 2011 की तुलना में आज की स्थिति में 32% कमी आई है। हत्या के प्रयास में 2011 की तुलना में आज की स्थिति में 37% कमी आई है।
Back to top button