Chinese Mobile App Ban: भारत सरकार ने देश में 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने भारतीयों की निजता और सुरक्षा को खतरे का हवाला देते हुए 54 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के नए आदेश जारी किए हैं। इनमें से कई ऐप Tencent, अलीबाबा और गेमिंग कंपनी NetEase जैसी बड़ी चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों के हैं।
साल 2020 में भारत द्वारा लगाए गए बैन के बाद इन ऐप्स को रीब्रांड कर भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं दूसरी तरफ सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इन ऐप्स को यह कहते हुए बैन कर दिया है कि ये ऐप भारतीय यूजर्स के संवेदनशील डेटा को चीन जैसे विदेशी देशों में ट्रांसफर कर रहे थे।
मंत्रालय ने इन ऐप्स को ब्लॉक करने के लिए Google के Playstore सहित शीर्ष ऐप स्टोर को भी निर्देशित किया है। दूसरी ओर, एक अधिकारी ने कहा, “भारत में PlayStore के माध्यम से 54 ऐप्स को पहले ही उपयोग करने से रोक दिया गया है। 54 ऐप्स की सूची देखें।