छत्तीसगढ़

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में छाए रहेंगे बादल, तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर से एक्टिव होने वाला है ।राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में उमस भरी गर्मी ने सभी को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति रहने की संभावना है। प्रदेश में जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कई जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं।वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार और आसपास के जिलों समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है।

 

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर है तथा अगले छह से सात दिनों तक ऐसी स्थिति में ही बना रहेगा। पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपर 7.6 किमी तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।

 

गुरुवार को रायपुर में दिनभर उमस भरा माहौल रहा और शाम को हल्की बारिश हुई। रात में बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिले के अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई है। बारिश की वजह से अब तक जो तापमान बढ़ा था, उसमें अब कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Related Articles

Back to top button