छत्तीसगढ़

सीएम बघेल ने पुलिस के कामकाज पर जताई नाराजगी, कहा- सुधर जाइए नहीं तो सुधारना आता है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम ने मंगलवार को प्रदेश पुलिस के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने भरी पुलिस अफसरों से कह दिया कि मुझे अब आप लोगों से कोई अपेक्षा नहीं है। बार-बार कहने के बाद भी पुलिसिंग में कोई भी सुधार नजर नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने साफ शब्दों में कहा, ‘मेरे सब्र का इम्तिहान मत लीजिए। आप सुधर जाइये वरना मुझे सुधारना आता है’।
कहा जा रहा है कि इस चेतावनी के बाद पुलिस की शीर्ष जिम्मेदारियों में बदलाव किया जाएगा। इसमें पुलिस महानिदेशक पद को भी बदले जाने की संभावना जताई जा रही है।
READ MORE: राजधानी में CRPF जवान की बेटी की मौत, भीषण आग की लपटों की चपेट में आई, पुलिस कर रही जांच
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार कारणों से से अधिक नाराज थे। इसमें सड़कों पर हो रही चाकूबाजी, जुआ-सट्‌टा का अवैध कारोबार, चिटफंड पर कार्रवाई में ढिलाई और ओडिशा से गांजा तस्करी रोक पाने में पुलिस की असफलता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, किसी भी जिले में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार नहीं होना चाहिए।।
उन्होंने कहा, पुलिस अधिकारी अवैध कारोबारियों पर कड़ी नजर रख कार्रवाई करें। उन्होंने सवाल किया कि उनके निर्देश देने के पश्चात भी जिलों में कानून-व्यवस्था की साप्ताहिक समीक्षा आखिर क्यों नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री ने चाकूबाजी और गैंगवार की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर की।
READ MORE: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर, देखें सूची
आगे मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, जनता में विश्वास और अपराधियों में भय जगाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य रूप से दिखनी चाहिए। इसमें बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों के फरार संचालकों के विरुद्ध बहुत ही धीमी कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ऐसे लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। वहीं, सीएम ने चिटफंड संचालकों की संपत्तियों की नीलामी पर अपेक्षित प्रगति ना होने के कारण नाराजगी व्यक्त की।
READ MORE: CM बघेल ने दिया बड़ा तोहफा, प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश…
जानकारी के अनुसार, बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, DGP डीएम अवस्थी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, जेल महानिदेशक संजय पिल्लै, एंटी नक्सल ऑपरेशंस के महानिदेशक अशोक जुनेजा, ADGअरुण देव गौतम, ADGप्रदीप गुप्ता, ADG हिमांशु गुप्ता और IG इंटेलीजेंस डॉ. आनंद छावड़ा जैसे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button