छत्तीसगढ़
सीएम बघेल ने ‘सिलगेर गोलीकांड’ की जांच के लिए बनाई आदिवासी विधायकों की टीम, स्थानीय लोगों से चर्चा कर जुटाएंगे तथ्य
सुकमा| सुकमा जिले के सिलगेर गांव में फायरिंग के 15 दिन बाद सरकार डैमेज कंट्रोल की कवायद में जुटती दिख रही है।बता दें मुख्यमंत्री बघेल ने बस्तर के कांग्रेस विधायकाें की एक समिति गठित कर तथ्य जुटाने का जिम्मा सौंपा है।इस समिति का गठन बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में किया गया है।
3. श्री संत नेताम
4. श्रीमती देवती कर्मा
5. श्री शिशुपाल शोरी
6. श्री अनूप नाग
7. विक्रम मंडावी
8. श्री राजमन बेंजाम
9. चंदन कश्यपयह जनप्रतिनिधि समिति के सदस्य होंगे।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 1, 2021
READ MORE: Bumper Offer: वेडिंग सीजन में खूब जचेंगी यह साड़ियां, मिल रही है 74% की छूट, खरीदने में न करें देर
बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में गठित इस समिति में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, केशकाल विधायक संतराम नेताम, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप को शामिल किया गया है।
READ MORE:किसानों के लिए बड़ी खबर, एक बोरी खाद की जगह सिर्फ आधे लीटर में होगा काम! मार्केट में आया नैनो यूरिया
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से बताया गया, सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित सिलगेर गांव में गोलीबारी की घटना के जांच के लिए यह समिति जल्दी ही घटना स्थल पर पहुंचेगी। इसके साथ स्थानीय प्रशासन की टीम भी होगी। यह समिति स्थानीय ग्रामीणों से उनका पक्ष सुनेगी।
READ MORE: CG Breaking: कोंडागांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर