छत्तीसगढ़

86 साल की उम्र में सीएम बघेल के पिता ने किया जल योग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की यह मांग……

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता सोमवार की सुबह रायपुर के महादेव घाट में पानी की सतह पर योग करते हुए दिखाई दिए। नंद कुमार बघेल के समर्थकों द्वारा उनके इस योग का वीडियो बनाया गया।
बता दें कि नंद कुमार बघेल बिना डूबे पानी पर योग करते नजर आए। वे अपने करीबी क्रांति साहू के साथ यहां पहुंचे थे। उनके साथ और भी लोग आए थे जिन्होंने बताया कि ये उनकी जल समाधि है। इस तरह से नंद कुमार बघेल केंद्र सरकार और PM मोदी से धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति मांग रहे हैं।
READ MORE: वीर चक्र से सम्मानित होंगे बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान, मार गिराया था पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ-16
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लगभग एक साल से धान से पेट्रोल की तरह बायो फ्यूल एथेनॉल बनाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति प्रदान नहीं की है। नंद कुमार बघेल के एक करीबी ने कहा कि नंद कुमार बघेल खारुन नदी के पानी पर इस जल समाधि से केंद्र सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि वो राज्य सरकार को एथेनॉल बनाने की अनुमति प्रदान करें ताकि प्रदेश के किसान और समृद्ध हो सकें। प्रदेश में विकास के कार्यों में गति आ सके।
READ MORE: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा शख्स का यह देसी जुगाड़, गाय को बाइक पर यूं बैठाया, फिर सड़क पर घुमाया, देखें वीडियो… 
 नंद कुमार बघेल ने इसी तरह पानी में करीब 10 मिनट बिताया। फिर बाहर आने के बाद उन्होंने समर्थकों के साथ तस्वीर खिंचवाई और वहां से चले गए। बता दें कि पिछले सप्ताह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके कारण उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
READ MORE: Royal Enfield अगले साल ला रही 4 नई धांसू बाइक, 350cc की दमदार मोटरसाइकिल लाएगी कंपनी
जल योग में एक्सपर्ट
इस तरह से पानी की सतह बिना डूबे तैरना जल योग का एक तरीका होता है। दिखने में भले ही ये आसान लगे लेकिन बिना किसी हलचल के पानी की सतह पर शरीर को टिकाए रखना एक योग में एक्सपर्ट व्यक्ति ही कर सकता है। 86 साल के नंदकुमार बघेल ने यह क्रिया करके सभी को हैरान कर दिया।
READ MORE: किराना दुकान की आड़ में हुक्का बेचता था युवक, कॉलेज जाने वाले लड़के लड़कियों को करता था सप्लाई, पुलिस ने धर-दबोचा
आश्चर्य की बात तो यह है कि पानी की सतह पर रहने के दौरान नंद कुमार बघेल कोई हरकत नहीं कर रहे थे। यहां तक कि वो अपने हाथ-पैर भी नहीं हिला रहे थे। खारुन तट पर पुलिस भी तैनात थी ताकि कोई गड़बड़ी न हो। गोताखोर भी वहां मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button