छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: CM बघेल ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए की खुशहाली की प्रार्थना 

CM Bhupesh Baghel: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यानी रविवार को कुनकुरी हनुमान टेकरी में स्थित भगवान हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान CM भूपेश बघेल ने मंदिर परिसर में पीपल का पौधा भी लगाया।
जानकारी के लिए बता दें कि कुनकुरी में इस हनुमान मंदिर की स्थापना 2006 में की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां मंदिर ट्रस्ट के लोगों से भी मुलाकात की।
READ MORE: स्कूली बच्चों से साफ कराई जा रही नाली, प्रधान पाठक ने कहा- विद्यालय सबका है तो इसमें गलत क्या
200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है मंदिर
बता दें कि कुनकुरी में हनुमान टेकरी मंदिर पत्थलगांव सड़क मार्ग पर लगभग 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है। मंदिर के व्यवस्थापक रमेश बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जी का शिला रूप में स्वयंभू मूर्ति है।
मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की खुशहाली, अमन चैन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं प्रार्थना की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक यू.डी. मिंज और पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button