रायपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम को राजधानी रायपुर के राजातालाब स्थित पद्मश्री से विभूषित सूफी गायक व संगीतकार मदन सिंह चौहान के निवास पहुंचे और वहां उन्होंने उनसे मुलाकात की।
जानकारी के लिए बता दें कि मदनसिंह चौहान को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री अलंकरण से नवाजा गया। ऐसे बड़े अलंकरण से नवाजे जाने पर उन्हें सीएम बघेल ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने सूफी गायक व संगीतकार मदन सिंह चौहान का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान चौहान ने मुख्यमंत्री बघेल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के करकमलों से प्राप्त पद्म अलंकरण व प्रशस्ति पत्र दिखाई। फिर उन्होंने पद्म अलंकरण समारोह का अपना अनुभव साझा किया। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने मदन सिंह चौहान के परिजनों से भी मुलाकात की।