रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन और राजिम के दौरे पर है। सीएम भूपेश ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि पहले और दूसरे चरण में अमित शाह अपना पूरा काम किए है। अब योगी को निपटाने की थोड़ी कसर बाकी है, उसे प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं। UP में BJP का जाना और योगी जी का मठ में बैठना तय है।
आगे उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के भगवा हमारी राष्ट्रीयता की पहचान है वाले बयान पर सीएम ने कहा कि भगवा सर्वोच्य त्याग का प्रतीक है लेकिन पर ये बजरंगी भगवा धारण कर वसूली कर रहे हैं।