सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,बोले- स्टेशन हाईटेक बनाने से पहले टाइमिंग सही करें
रायपुर : पूरे देश में 508 रेलवे स्टेशनों की कायापलट होने वाली है। जिसमें छत्तीसगढ़ के 7 स्टेशन भी शामिल है। जहां एक और केंद्र सरकार ने राज्यों को यह बड़ी सौगात दी है तो वहीं दूसरी ओर लोग ट्रेन के रद्द होने और लेट होने से काफी परेशान है। मेंटेनेंस के नाम पर ट्रेन को अचानक कैंसिल कर दिया जा रहा है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पुणे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र
ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी और अचानक रद्द किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में ट्रेनों के निरस्त और विलंब से चलने के कारण प्रदेशवासियों को हो रही परेशानी का जिक्र किया गया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि रेलवे द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को निरस्त करने की सूचना जारी कर दी जाती है निरस्त ट्रेनें कब तक निरस्त रहेगी, इसकी भी जानकारी यात्रियों को नहीं दी जाती। यात्री ट्रेनों की निरस्ती के अलावा ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से भी यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मैंने पहले भी रेल मंत्री को भी कई बार पर यात्री ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए ध्यान आकर्षित कराया गया, लेकिन उससे स्थिति में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है।
पीएम मोदी को लिख पत्र में कहा है कि ट्रेनों के इस तरह असामान्य संचालन से छात्रों, तीर्थयात्रियों, मरीजों, रोजगार के लिये राज्य में आने वाले व्यक्तियों, व्यवसायियों, श्रमिकों और परीक्षार्थियों के कई पूर्व निर्धारित कार्याे का सम्पादन संभव नहीं हो पा रहा है। राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी धीरे-धीरे इसका प्रभाव दिखने लगा है। लम्बी अवधि से ट्रेनों के निरस्त होने और विलम्ब से चलने के कारण राज्यवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिससे सरकार और रेल्वे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं।
भूपेश बघेल ने लिखा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनुरोध है कि आपके स्तर से रेलवे मंत्रालय को राज्य की यात्री ट्रेनों के पूर्ववत सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देने का कष्ट करें ताकि राज्यवासियों को हो रही समस्याओं का अंत हो और उनके आक्रोश को शांत किया जा सके।
बता दें कि प्रदेश से होकर गुजरने वाली मेल और बरौनी गोंडवाना और वैनगंगा जैसी ट्रेनें रविवार को कई घंटों की देरी से चली। इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी बुरा हाल है। उत्तर भारत की ओर जाने वाली गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस अपने तय समय से लगभग 6 घंटे देरी से चली।
यही हाल हावड़ा मुंबई सुपरफास्ट मेल का रहा। ये लगभग 4 घंटे देरी से चली। हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ तक चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस भी ढाई घंटे की देरी से चली है। इधर मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
• 06 से 09 अगस्त तक बिलासपुर और रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर- रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
• 06 से 09 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
• 07 से 10 अगस्त तक गेवरा रोड चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
• 06 से 09 अगस्त तक रायपुर और दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर- दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
• 06 से 09 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
• 07 से 10 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
• 06 से 09 अगस्त, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया- कटंगी- गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल
• 06 से 09 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया -कटंगी पैसेंजर स्पेशल
• 07 से 10 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ।
• 06 से 09 अगस्त तक बिलासपुर और शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर- शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
• 06 से 09 अगस्त, 2023 तक इतवारी और बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया और बालाघाट के बीच रद्द रहेगी
इन ट्रेनों का परिचालन भी रहेगा प्रभावित
– 04 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
– 02 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी|