छत्तीसगढ़

CG Breaking: किसान बने सीएम बघेल, सिर पर साफा बांधकर जोता हल

CG Breaking : किसान परिवार में जन्मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जब मौका मिलता है वो लोगों से बातचीत का एक मौका नहीं छोड़ते। इन दिनों सीएम बघेल एक अगल ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। दरअसल प्रदेश के मुखिया भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के पाराडोल पहुंचे थे। सीएम खेत में नांगर-बइला (हल और बैल) देखकर खुद को रोक नहीं पाए। आज किसान को खेत में हल चलाते और धान बुवाई करते देख वे स्वयं खेत में उतर गए। उन्होंने किसान के हाथ से हल का मूठ थामा और खुद हल चलाने लगे। किसान परिवार से ताल्लुख रखने वाले सीएम बघेल सिर पर साफा बांधकर बड़े ही मस्तमौले अंदाज में हल जोतते नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘सोनम’ धान के बीज भी बोया।

सीएम बघेल का ये अंदाज देखकर ग्रामीण भी दंग रह गए। प्रदेश के मुखिया को अपने इतने करीब पाकर ग्रामीण भी खुशी से झूम उठे और तालियों से उनका अभिवादन करने लगे। सीएम ने गांव के कोटवार भागीरथी को कोटवारी के रुप में मिली हुई जमीन पर धान बोया। उनके पिता और दादा ने भी गांव में कोटवारी की थी और वे इस जमीन पर तब से ही खेती करते आ रहे हैं।

भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम दुर्गापुर में नरवा विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम दुधनिया, उमझर तथा दुर्गापुर क्षेत्र के कुल 2925.00 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र को उपचारित करने कैम्पा मद द्वारा निर्मित 17 किमी लम्बाई के बीहीमाड़ा नाले पर बने स्टॉप डेम का अवलोकन किया।

cm baghel

निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से संवाद किया। गांव के किसान राजेश ने बताया कि स्टॉप डेम बन जाने की वजह से उन्हें बहुत फायदा हुआ है। यहां का जलस्तर भी ऊपर आया है जिससे खेती के लिए जलापूर्ति हो रही है।

cm baghel

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को स्टॉप डैम से डायरेक्ट पम्प के जरिए पानी लेकर अपनी खेती बाड़ी को विकसित करने प्रेरित किया। जलग्रहण क्षेत्र उपचार कार्य अंतर्गत 3165 संरचनाओं का निर्माण किया गया है, जिसमें लूज बोल्डर चेक डेम, ब्रशहुड चेकडेम, परकुलेशन टैंक, गलिप्लेग, स्ट्रगड कंटूर ट्रेंच, गेबियन स्ट्रक्चर, एनीकट, अर्दन डेम, डाइक संरचनाएं शामिल है।

READ MORE: Controversial Statement:बीजापुर विधायक ने युवाओं के बीच दिया था विवादित बयान, अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की एनआईए से शिकायत

Related Articles

Back to top button