छत्तीसगढ़
CM बघेल ने पशुपालकों को ऑनलाइन जारी की गोधन न्याय योजना की राशि, जानिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई। मीटिंग में सभी मंत्री समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण कार्यक्रम के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़े महिला समूहों और गौठान समितियों को 10 करोड़ 24 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की।
READ MORE: Bhupesh Baghel Cabinet Decision: भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर…
इस राशि में 16 जनवरी से 15 फरवरी तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर के बदले में 5 करोड़ 62 लाख रूपए का भुगतान और गौठान समितियों को 1.88 करोड़ तथा महिला समूहों को 2.75 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस. भारती दासन, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने 10 करोड़ 24 लाख रूपए की जारी की ऑनलाइन राशि
गोधन न्याय योजना के तहत 16 जनवरी से 15 फरवरी तक क्रय किए गए गोबर के एवज में 5 करोड़ 62 लाख रूपए का भुगतान
गौठान समितियों को 1.88 करोड़ तथा महिला समूहों को 2.75 करोड़ रूपए की लाभांश राशि अंतरित pic.twitter.com/5angVPLhtC
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 18, 2022