छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

BREAKING: CM भूपेश बघेल ने नक्सलियों से की RSS की तुलना, मोदी सरकार पर भी साधा निशाना

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) पर जमकर निशाना साधा है। राज्यपाल के कवर्धा मामले पर लिखे पत्र पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ में जैसे नक्सलियों का नेता आँध्रप्रदेश में है और आंध्रप्रदेश से ही इनका मूमेंट संचालित होता है। वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है। जो चलता है, नागपुर से चलता है। हम लोग किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेने वाले हैं, ये लोग छोटी घटना को बड़ा बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कवर्धा मामले में बिल्कुल निष्पक्ष जांच होगी छत्तीसगढ़ में RSS के लोगों का 15 साल तक इनका कोई काम हुआ ये बंधवा मजदूर की तरह काम करते रहे हैं। आज इनकी कुछ नहीं चलती सब नागपुर से संचालित करते हैं। छत्तीसगढ़ में इनके पास कोई मुद्दा नहीं है ये लोग आदिवासी के बारे में, किसानों के बारे मे बात नहीं कर सकते। मजदूर के बारे में बात नहीं कर सकते, व्यापार के बारे में बात नहीं कर सकते, अनुसूचित के बारे में बात नहीं कर सकते हैं। उद्योग के बारे में बात नहीं कर सकते। इनके पास दो मास्टरी है जिसमें धर्मांतरण है दूसरा संप्रदायिकता और ये यही करने में लगे हैं।

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के CG दौरे पर सीएम का कटाक्ष
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय कोयला मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत सरकार ने कहा कोयले का कोई संकट नहीं है। जबकि, दर्जनों पावर प्लांट विभिन्न राज्यों में बंद पड़े हैं। कोयले की कमी यदि नहीं है तो कोयला मंत्री आज छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे हैं। कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे है इसका मतलब यह है कि भारत सरकार को स्वीकार करना चाहिए कि कोयले और बिजली की कमी है।

Related Articles

Back to top button