छत्तीसगढ़

एग्रीमेंट से पहले दुकान खाली करने से किया इनकार, मकान मालिक ने गुंडों के बल पर कैफे पर किया कब्जा, मामला दर्ज

भिलाई। भिलाई के पॉश इलाके नेहरू नगर में एक महिला के कैफे में कुछ असामाजिक तत्वों ने घुसकर न केवल तोड़फोड़ की बल्कि उसमें कब्जा भी जमा लिया। युवती ने यह आरोप लगाया है कि मकान मालिक ने यह हमला कराया है। वह उसपर लीज एग्रीमेंट डेट से पहले दुकान खाली कराने का दबाव बना रही है। युवती ने जब कैफे खाली करने से इनकार किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दिलाई और उसके कैफे में हमले भी करवाए। इसके पश्चात युवती ने किराया देना बंद कर दिया और पुलिस की मदद लेने गई। इस दौरान मकान मालिक ने कुछ गुंडों को भेजा और कैफे में जमकर तोड़फोड़ करवाई। उसने उसमें कब्जा भी कर लिया। सुपेला पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
READ MORE: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ को मॉनसून ने कहा बाय-बाय, इस बार 3 प्रतिशत कम बरसे बादल
पीड़ित आकृति अवस्थी के मुताबिक वह दुर्ग के धनोरा खम्हरिया निवासी है। 2019 में उसने गुरुद्वारा के पास पार्क के बगल से एक कैफे चलाने के लिए श्रुति सियाल से 5 साल का लीज एग्रीमेंट करके कैफे की शुरूआत की थी। उसने दुकान के एक्सटीरियर और इंटीरियर में लाखों रुपए खर्च किए टूटू टैंगो कैफे नाम से आपना बिजनेस शुरू किया। उसने एग्रीमेंट के अनुसार मकान मालकिन को समय पर 35 हजार रुपए किराया चुका दिया। लेकिन कुछ महीने पहले मकान मालकिन ने उससे दुकान खाली करने को कह दिया। इसपर उसने एग्रीमेंट के अनुसार पहले दुकान खाली करने से मना कर दिया। इस पर उन्होंने उसे गुंडो के बल पर जान से मारने की धमकी दिलाई और उसपर हमले भी करवाए।
जानकारी के अनुसार, उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की और मई 2021 से किराया देना भी बंद कर दिया। इससे मकान मालकिन ने उसके कैफे में कुछ गुंडे भेज दिए। वे गुंडों सुबह 11 बजे कैफे के अंदर घुस आए और आकृति के पूरे स्टॉफ को कैफे से बाहर निकाल दिया। आकृति से मारपीट की, दुकान में तोड़फोड़ किए और उसके काउंटर से 10 हजार रुपए लूट लिए। इसके पश्चात उसने 112 नंबर डायल किया तो बहुत देर बाद पुलिस वहां पहुंची। फिलहाल सुपेला थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।
READ MORE: इस दिव्यांग बच्ची का हुनर देखकर आप हैरान रह जाएंगे, पढ़ाई में भी अव्वल, कहा- शरीर विकलांग…हौसला नहीं
 दुकान से सामान निकालने पीड़िता की गुहार
पीड़िता आकृति अवस्थी ने बताया कि वह कानून के अनुसार, न्याय चाहती है। उसने पुलिस में शिकायत की, इस वजह से मकान मालिक के गुंडों ने सोमवार शाम फिर से उनपर हमला किया और कैफे में कब्जा कर लिया। पुलिस से वह बस इतना चाहती है कि वह मामले की जांच करे और कानूनी कार्रवाई करे। कैफे में उसका जो सामान है उसे निकालवा दे, जिससे कि वह कहीं और जाकर अपना व्यापार शुरू कर सके।

Related Articles

Back to top button